प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप्स के साथ एक अहम राउंड टेबल बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक आगामी इंडिया AI इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले आयोजित की गई, जो अगले महीने भारत में होने जा रही है।
इस समिट के तहत आयोजित होने वाली “AI for All: Global Impact Challenge” के लिए 12 भारतीय AI स्टार्टअप्स ने क्वालिफाई किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन स्टार्टअप्स के संस्थापकों से मुलाकात कर उनके नवाचार, अनुभव और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में शामिल स्टार्टअप्स विभिन्न अत्याधुनिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इनमें इंडियन लैंग्वेज फाउंडेशन मॉडल, मल्टीलिंगुअल LLM, स्पीच-टू-टेक्स्ट, टेक्स्ट-टू-ऑडियो और टेक्स्ट-टू-वीडियो जैसी तकनीकें शामिल हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग और पर्सनलाइज्ड कंटेंट निर्माण के लिए जनरेटिव AI आधारित 3D कंटेंट, औद्योगिक क्षेत्रों में डेटा-आधारित निर्णय लेने के लिए इंजीनियरिंग सिमुलेशन, मटीरियल रिसर्च और एडवांस्ड एनालिटिक्स पर भी काम किया जा रहा है।
हेल्थकेयर सेक्टर में ये स्टार्टअप्स AI आधारित डायग्नोस्टिक्स और मेडिकल रिसर्च को नई दिशा दे रहे हैं। बैठक के दौरान स्टार्टअप्स ने भारत में तेजी से विकसित हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम और सरकार की मजबूत नीतिगत प्रतिबद्धता की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप्स के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि AI भारत के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा और “AI for All” के विजन के साथ भारत वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है।
आगे पढ़े : मतदाताओं की नागरिकता जांच का अधिकार चुनाव आयोग को: सुप्रीम कोर्ट में ईसी का पक्ष

