जब उनसे पूछा गया कि ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने के बाद उनके और एक्टर परेश रावल के रिश्तों में कोई बदलाव आया क्या, तो प्रियदर्शन ने साफ-साफ कहा:
“मेरे और परेश में कभी कोई दिक्कत नहीं आई। जहां तक मुझे पता है, अक्षय और परेश के बीच भी कोई परेशानी नहीं है।”
गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर काफी विवाद रहा है। फैंस ने उम्मीद जताई थी कि प्रियदर्शन ही इस फिल्म को डायरेक्ट करें, लेकिन फिल्म किसी और डायरेक्टर के पास चली गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

