दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान युवक की बाइक गायब, सोशल मीडिया पर वायरल कहानी के बाद मिली नई बाइक

दरभंगा, 2 सितम्बर।
27 अगस्त को दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। शुभम सौरभ नाम के युवक की बाइक अचानक गायब हो गई।

शुभम ने काफी तलाश की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। परेशान होकर उन्होंने पूरी घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया। देखते ही देखते यह कहानी वायरल हो गई।

इस घटना के बाद राहुल गांधी खुद आगे आए और 1 सितम्बर को पटना में शुभम सौरभ को एक नई बाइक तोहफे में दी।

क्या हुआ था घटना के दिन?

शुभम सौरभ के अनुसार, दरभंगा में जब यात्रा गुजर रही थी, उनकी बाइक होटल के बाहर खड़ी थी। तभी कुछ सुरक्षाकर्मी उनके पास पहुंचे और बाइक मांगी। शुभम ने मना किया, लेकिन सुरक्षा टीम नहीं मानी और बाइक अपने साथ ले गई।

शुभम को थोड़ी देर के लिए यात्रा में शामिल भी किया गया, लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मी बाइक लेकर चले गए। यात्रा खत्म होने के बाद शुभम ने बहुत खोजबीन की, मगर बाइक कहीं नहीं मिली।

राहुल गांधी का कदम

जब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, तो राहुल गांधी ने खुद आगे आकर शुभम की मदद की। उन्होंने पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शुभम को नई बाइक भेंट की।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं और लोगों ने राहुल गांधी की इस पहल की सराहना की।