“लालू के बेटे का बगावती ऐलान! तेज प्रताप बोले- RJD से अब कोई रिश्ता नहीं”

तेज प्रताप यादव ने कहा- अब कभी नहीं लौटूंगा RJD में, पार्टी से रिश्ता खत्म

पटना:
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि वह अब कभी भी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में वापसी नहीं करेंगे। उनके इस ऐलान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।

तेज प्रताप यादव ने कहा,

“मैंने भगवान के सामने संकल्प लिया है कि अब RJD में वापसी नहीं करूंगा। माता-पिता का स्थान अलग है और पार्टी का स्थान अलग। माता-पिता हमेशा पूजनीय रहेंगे, लेकिन RJD से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं रहेगा।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब RJD के अंदर तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह की अटकलें पहले से चल रही हैं। तेज प्रताप के इस स्पष्ट ऐलान ने इन कयासों को और हवा दे दी है।

पार्टी और परिवार के बीच खींचतान

तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच राजनीतिक मतभेद की खबरें लंबे समय से सामने आती रही हैं। तेज प्रताप कई बार अपने बयानों से पार्टी लाइन से हटकर बोलते रहे हैं, जिससे नेतृत्व असहज होता रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों की राय

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह फैसला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजद की आंतरिक राजनीति का संकेत है। तेजस्वी यादव पार्टी में एकमात्र नेता के रूप में उभरते जा रहे हैं, वहीं तेज प्रताप खुद को हाशिए पर महसूस कर रहे थे।