नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं कि चीन का शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) भारत में फिर से वापसी कर रहा है। कई यूजर्स ने दावा किया कि वे टिकटॉक की आधिकारिक वेबसाइट तक पहुंच पा रहे हैं, जिसके बाद यह अटकलें और भी तेज हो गईं कि भारत सरकार ने टिकटॉक से बैन हटा दिया है। लेकिन अब सरकार ने इस पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए सच्चाई साफ कर दी है।
टिकटॉक भारत में वापसी कर रहा है?
भारत सरकार ने साफ कहा है कि टिकटॉक या इसकी पैरेंट कंपनी ByteDance को लेकर किसी तरह की मंजूरी नहीं दी गई है। यानी भारत में टिकटॉक की वापसी की खबरें भ्रामक हैं।
आईटी मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि टिकटॉक, अलीएक्सप्रेस (AliExpress) और शीन (Shein) पर लगा प्रतिबंध अब भी जारी है। इन तीनों प्लेटफॉर्म्स को लेकर सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।
सरकार ने किया था बड़ा फैसला
जून 2020 में भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत कार्रवाई करते हुए 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इनमें टिकटॉक भी शामिल था। यह फैसला गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद लिया गया था। इस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया था।
सोशल मीडिया पर क्यों बढ़ीं अटकलें?
दरअसल, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि टिकटॉक की वेबसाइट भारत में खुल रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि वेबसाइट होमपेज से आगे काम नहीं कर रही और न ही ऐप Google Play Store या Apple App Store पर उपलब्ध है। इसके बावजूद यूजर्स के बीच टिकटॉक की संभावित वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
सरकार का बयान
भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा –
“भारत सरकार ने टिकटॉक से रोक हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। इस तरह की खबरें पूरी तरह से झूठी और भ्रामक हैं।”

