जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रूई रूई बिनाले’ 31 अक्टूबर को होगी रिलीज
सिंगर और एक्टर जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया ने उनकी आखिरी और अभी तक रिलीज़ नहीं हुई फिल्म ‘रूई रूई बिनाले’ के बारे में अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।
गरिमा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “हम जुबीन की आखिरी फिल्म पर काम कर रहे थे। वह इसे लेकर बहुत इमोशनल और जुनूनी थे। फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। हम इसे उसी तारीख को रिलीज़ करेंगे जैसी उन्होंने सोची थी।”
जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हो गया था। वह एक इवेंट के सिलसिले में सिंगापुर गए थे। कार्यक्रम से एक दिन पहले, दोस्तों के साथ स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें उनकी जान चली गई।
फिल्म की रिलीज़ उनकी फैंस के लिए जुबीन के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में भी देखी जा रही है।

