अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में स्थित एक मशहूर फूड चेन डोमिनोज़ पिज्जा के आउटलेट पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी और खाद्य सामग्री को बेहद अस्वच्छ हालत में पाया गया, जिसके चलते तत्काल प्रभाव से इस यूनिट को सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने जब औचक निरीक्षण किया, तब किचन और स्टोरेज एरिया में भारी गंदगी, साफ-सफाई का अभाव और एक्सपायरी के करीब सामग्री इस्तेमाल होते हुए पाई गई। इसके अलावा, कर्मचारियों द्वारा हाइजीन संबंधी मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था।
नगर निगम के अनुसार, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक स्वच्छता के मानक पूरी तरह नहीं अपनाए जाते, तब तक आउटलेट दोबारा शुरू नहीं किया जा सकेगा। इस घटना के बाद ग्राहकों में चिंता का माहौल है, क्योंकि यह ब्रांड आमतौर पर गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर भरोसेमंद माना जाता है। नगर निगम ने शहर के अन्य बड़े फूड आउटलेट्स की भी जल्द ही जांच करने की बात कही है।
Ask ChatGPT

