“क्या जावेद अख्तर और आमिर खान मराठी में बात करते हैं? मराठी विवाद पर नितेश राणे

मुंबई में मराठी भाषा को लेकर जारी विवाद ने एक बार फिर राज्य की सियासत को गरमा दिया है। बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता एक फूड स्टॉल मालिक को मराठी बोलने के लिए मजबूर कर रहे थे। जब उसने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना पर अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कड़ा बयान दिया है।

राणे ने कहा कि गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलता है तो उसे मारा जाता है, लेकिन नल बाजार या मोहम्मद अली रोड जैसे इलाकों में कोई मराठी की बात नहीं करता। उन्होंने बॉलीवुड के नामी चेहरे आमिर खान और जावेद अख्तर का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या ये लोग मराठी बोलते हैं? नहीं, लेकिन किसी में हिम्मत नहीं कि उन्हें कुछ कहे। राणे ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। अब सरकार अपनी तीसरी आंख खोलेगी।