मोरबी में गरमाया सियासी पारा: कांतीभाई अमृतिया का ग़ोपाल इटालिया को चुनौती, AAP नेता ने दी तीखी प्रतिक्रिया

गुजरात की हाल ही में सम्पन्न विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी सफलता मिली। विसावदर सीट से AAP नेता गोपाल इटालिया ने बीजेपी प्रत्याशी किरीट पटेल को 17,000 वोटों से हराया। इसे बीजेपी के गढ़ गुजरात में पार्टी के लिए एक झटका माना जा रहा है। इस जीत के बाद मोरबी से बीजेपी विधायक कांतीभाई अमृतिया ने गोपाल इटालिया को सीधी चुनौती देकर सियासी तापमान और बढ़ा दिया है।

कांतीभाई अमृतिया का बड़ा बयान:

कांतीभाई अमृतिया ने AAP नेता गोपाल इटालिया को मोरबी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि यदि गोपाल इटालिया मोरबी सीट से जीत हासिल करते हैं, तो वे उन्हें 2 करोड़ रुपये इनाम में देंगे। उनका आरोप है कि AAP कार्यकर्ता मोरबी में गोपाल इटालिया के नाम पर लोगों को धमका रहे हैं।

गोपाल इटालिया का पलटवार:

इस चुनौती का जवाब देते हुए गोपाल इटालिया ने कहा कि वे मोरबी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांतीभाई अमृतिया को पहले बिना किसी की सलाह लिए इस्तीफा देना चाहिए, जिससे सीट खाली हो और उपचुनाव हो सके। इटालिया ने तंज कसते हुए कहा कि कांतीभाई को इस्तीफे के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल का बहाना नहीं बनाना चाहिए।

अब कांतीभाई अमृतिया पलटकर कह रहे हैं कि पहले गोपाल इटालिया ही इस्तीफा दें, फिर चुनाव लड़ें।

इस सियासी खींचतान से यह साफ है कि गुजरात की राजनीति में एक नया मोड़ आया है, और मोरबी अगला बड़ा राजनीतिक अखाड़ा बन सकता है।